कांग्रेस लॉलीपॉप पकड़ाने वाली पार्टी : पीएम मोदी

 29 Dec 2018  978

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

"वोट बटोरने के लिए लुभावने वायदों का हश्र मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिखने लगा है और वहां कालाबाजारी करने वाले मैदान में आ गये हैं।"   महाराज सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करने और गाजीपुर में राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में  महाराज सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करने और गाजीपुर में राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में  भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि वोट बटोरने के लिए लुभावने उपायों का हश्र क्या होता है वह अभी मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिख रहा है।’ पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बदलते ही वहां अब खाद और यूरिया के लिए कतारें लगने लगी हैं । लाठियां चलने लगी हैं और कालाबाजारी करने वाले मैदान में आ गये हैं।  मोदी यहीं नहीं रूके, बल्कि कांग्रेस को   लॉलीपॉप पकड़ाने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में लाखों किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया था... ये सच्चाई समझिए। कर्नाटक में अभी अभी कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से सरकार बनाई और लॉलीपॉप पकड़ा दिया था... कर्ज माफी का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि लाखों किसानों का कर्ज माफ होना था लेकिन किया कितना? बताउं... आप हैरान हो जाएंगे। लाखों किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया। वोट लिये गये और पिछले दरवाजे से सरकार बना ली गयी। लेकिन दिया सिर्फ 800 लोगों को। ये कैसे वादे, ये कैसे खेल, किसानों के साथ कैसा धोखा हो रहा है।