मिशेल के बयान से बढ़ सकती हैं सोनिया और राहुल की मुश्किलें

 29 Dec 2018  919

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

वेस्टलैंड घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिस्चन मिशेल ने पूछताछ में सोनिया गांधी का नाम लिया है. इससे सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में क्रिस्चन मिशेल ने पूछताछ में सोनिया गांधी का नाम लिया है. लेकिन ईडी ने साफ तौर पर ये नहीं बताया कि मिशेल ने सोनिया गांधी का नाम किस संदर्भ में लिया है. इसके साथ ही ईडी ने दावा किया कि मिशेल ने इटली की महिला के बेटे का जिक्र किया है. इससे ऐसे संकेत मिलते हैं कि मिशेल ने राहुल गांधी का भी जिक्र किया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा है कि हिरासत में मिशेल पर सरकारी एजेंसियों द्वारा दबाव डाला गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को यह भी बताया कि बिचौलिए ने इटली की महिला के बेटे का भी जिक्र किया और बताया कि वह देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत को बताया कि मिशेल ने यह भी जानकारी दी कि हाल किस तरह डील से बाहर किया गया और उसकी जगह टाटा को मौका दिया गया. ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट से ये मांग की कि क्रिस्चन मिशेल को उसके वकील से न मिलने दिया जाए क्योंकि उसे बाहर से सिखाया जा रहा है जिससे जांच प्रभावित हो सकती है.