राफेल पर रक्षा मंत्री ने दिया कांग्रेस को जवाब

 04 Jan 2019  963

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

 कांग्रेस ने राफेल के मुद्दे पर जिस तरह केंद्र सरकार पर लगातार हमला किया उसी को देखते हुए लोकसभा में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के सवालों का अपने तरीके से जवाब दिया. इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस ने जोरदार हंगामा किया. रक्षा मंत्री ने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस 2014 तक इस डील को पूरा क्यों नहीं कर पाई? उन्होंने कहा यूपीए को बताना चाहिए कि वे अपनी कार्यकाल में राफेल का एक भी विमान क्यों नहीं ला सके.

इस दौरान रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार संसद में राफेल पर जवाब देने को तैयार है लेकिन कांग्रेस पार्टी तथ्यों से डर रही है. उन्होंने कहा हमें इस मामले में चीन से सीखना चाहिए. इससे पहले  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और रणदीप सुरजेवाला ने सौदे पर पीएसी की रिपोर्ट सहित कई दस्तावेज पेश किए.