भगवान श्रीराम पर मणिशंकर अय्यर के विवादित बोल

 08 Jan 2019  1021

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

भगवान श्रीराम पर एक विवादित बयान देकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। अय्यर ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि अयोध्या के राजा दशरथ के महल में दस हजार कमरे थे और यह किसी को पता नहीं है कि भगवान राम किस कमरे में पैदा हुए थे! उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि आप बेशक मंदिर बनाइए मगर आप यह कैसे कह सकते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे। दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के तरफ से आयोजित एक समारोह एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम में मणिशंकर अय्यर बोल रहे थे। 6 दिसंबर को पतन वाला दिन बताते हुए उन्होंने नरसिंहा राव की नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया।

गौरतलब है कि समय-समय पर अपने बयानों से मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के  परेशानी का सबब बनते रहे हैं, इस बयान से पार्टीअय्यर के खिलाफ कुछ करे या न करे यह तो तय है कि खुद पार्टी की मुश्किलें अवश्य बढ़ सकती हैं.