राहुल गांधी को महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

 10 Jan 2019  1003

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर विवादित टिप्पणी करने पर उनके खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा राहुल गांधी की टिप्पणी पर एक ट्वीट कर कड़ी निंदा की है. रेखा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, "राहुल गांधी का बयान- 'एक महिला से कहा मेरी रक्षा कीजिए?' महिला विरोधी है. क्या वह सोचते हैं कि एक महिला कमजोर है? राहुल इतने बड़े लोकतांत्रिक देश की रक्षामंत्री को कमजोर कह रहे हैं. रेखा शर्मा ने कहा कि उनकी टिप्पणी महिला-विरोधी, आक्रामक, अनैतिक तथा सामान्य रूप से महिलाओं के मान एवं प्रतिष्ठा के विरुद्ध असम्मान ज़ाहिर करती है. इस आपत्तिजनक टिप्पणी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं.