दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष बनीं शीला दीक्षित

 11 Jan 2019  994
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

 कांग्रेस ने दिल्ली की राजनीतिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. गौरतलब है कि पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के इस्तीफे के बाद से ही इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि शीला दीक्षित को ही ये कमान सौंपी जाएगी. शीला दीक्षित को कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा कांग्रेस नेता पीसी चाको ने की.

उन्होंने बताया कि हारून यूसुफ, राजेश लिलोठिया, देवेंद्र यादव को वर्किंग प्रेजिडेंट बनाया गया है. अध्यक्ष पद मिलने के बाद 80 साल की शीला दीक्षित ने कहा कि मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं कि पार्टी ने मुझे यह मौका दिया। अजय माकन ने ट्वीट कर शीला दीक्षित को फिर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि मुझे विश्वास है कि शीलाजी की अगुआई में हम, मोदी+केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.