प्रवासी भारतीय हैं भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं : मोदी

 22 Jan 2019  988

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

वाराणसी में मंगलवार को प्रवासी भारतीयों को भारत का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे देश की क्षमताओं के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। उन्होंने यहां मौजूद लोगों से कहा कि मैं प्रवासी भारतीयों को भारत का ब्रांड एंबेसडर मानता हूं। वे हमारी क्षमताओं और योग्यताओं का प्रतीक हैं। पीएम ने कहा कि भारतीय मूल के लोग मॉरीशस, पुर्तगाल और आयरलैंड जैसे देशों में नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी की उस टिप्पणी का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि एक रुपये में से महज 15 पैसे ही लोगों तक पहुंच पाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस बर्बादी को रोकने के लिए कुछ नहीं किया।