सिर्फ 61 व्यक्तियों ने अपनी आय 100 करोड़ ज्यादा घोषित की

 09 Feb 2019  995
संवाददाता।in24 न्यूज़.

लोकसभा में सरकार ने बताया कि मूल्यांकन वर्ष 2017-18 के दौरान केवल 61 व्यक्ति थे जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से अधिक की आय घोषित की थी, हालांकि पिछले वर्ष में यह संख्या 38 से तेजी से बढ़ी है. यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने शुक्रवार को एक लिखित जवाब में लोकसभा को दी.
एक वर्ष में आयकर विभाग के पास दाखिल की गई आय में उसकी कुल रिटर्न में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कुल आय का खुलासा करने वाले व्यक्तियों की संख्या मूल्यांकन वर्ष 2014-15 में 24 थी और तब से यह लगातार बढ़ रही है. मंत्री ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति के वर्गीकरण की कोई आधिकारिक / समान परिभाषा 'अरबपति' के रूप में नहीं थी.एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि सरकार बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है और 6,900 करोड़ रुपये की संपत्ति एजेंसियों द्वारा संलग्न की जा रही है.