विपक्ष से राष्ट्रीय हित को नुकसान : जेटली

 04 Mar 2019  994

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि इनका मकसद राष्ट्रीय हित को नुक्सान पहुंचाना है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की खराब सरकार चलाने और उससे भी बेकार विपक्ष की भूमिका निभाने के लिये कड़ी आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि उसके बयानों से देश के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा है और पाकिस्तान को भारत को अपमानित करने का मौका दिया है।  उल्लेखनीय है कि बालाकोट में भारत के हवाई हमले के कुछ दिनों के भीतर ही कांग्रेस की अगुवाई में 21 विपक्षी दलों ने एक प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पुलवामा और बालाकोट की घटनाओं के राजनीतिकरण का आरोप लगाया था।  जेटली ने ब्लॉग लिखकर कहा कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना के आतंकवाद निरोधी अभियान के बाद विपक्षी दलों के बयानों से भारत के हितों को नुकसान पहुंचा है। वे आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर अविश्वास दिखाकर पाकिस्तान को सुकून पहुंचाते हैं और उसके हाथों में खेल रहे हैं।