राहुल गांधी को सबूत मांगते हुए शर्म आनी चाहिए : शाह

 08 Mar 2019  1016

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब भारतीय वायुसेना के अधिकारी आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए हवाई हमले की पुष्टि कर चुके हैं तो ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस हमले के सबूत मांगने पर शर्म आनी चाहिए.सागर शहर के निकट बामोरा में बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा को एयर स्ट्राइक के सबूत चाहिए. शर्म आनी चाहिए आपको, जब भारतीय वायुसेना के अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस कर कह चुके हैं कि आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है तो उन पर शंका कर आप देश के हजारों शहीदों का अपमान कर रहे हैं. इसका जवाब जनता आपको चुनाव में देगी. शाह ने कहा कि अपने लोगों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए विश्व में केवल दो ही देश अमेरिका और इजराइल जाने जाते थे. लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद मोदी जी ने अब इसमें भारत का नाम भी शामिल करा दिया है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा हमारे लिए एक नारा नहीं है और पीएम मोदी ने दुनिया को दो बार दिखा दिया कि भारत के साथ छेड़खानी करने का परिणाम क्या होगा. प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री कैसा हो प्रधानमंत्री ने इसका आदर्श स्थापित किया है. वह 24 घंटे में 18 घंटे हर दिन काम करते हैं और उन्होंने 25 साल में कोई छुट्टी नहीं ली. शाह ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा जबकि राहुल बाबा वैकेशन पर जाते रहते हैं.