उम्मीदवार देंगे सोशल मिडिया अकाउंट का ब्यौरा - चुनाव आयोग

 11 Mar 2019  927

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है..  देशभर में कुल 543 लोकसभा सीटों पर सात चरण में चुनाव होगा, जबकि चुनाव के नतीजें 23 मई को घोषित किए जाएंगे। इस बार चुनाव आयोग ने इलेक्शन में सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, सभी उम्मीदवारों को अपना नामांकन दाखिल करते वक्त अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का ब्योरा चुनाव आयोग को सौंपना होगा। सुनील अरोड़ा ने कहा कि, चुनाव आय़ोग की बिना परमीशन के कोई भी दल सोशल मीडिया पर प्रचार नहीं कर पाएगा। गूगल और फेसबुक को इलेक्शन कमीशन ने ऐसे विज्ञापनदाताओं की पहचान करने के लिए कहा है। चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को सोशल मीडिया पर खर्च की गई रकम का पूरा हिसाब देना होगा। इससे पहले सिर्फ प्रिंट और इलोक्ट्रॉनिक मीडिया में दिए जाने वाले विज्ञापनों का ब्योरा देना पड़ता था।  चुनाव आयोग के मुताबिक सोशल मीडिया पर खर्च की गई रकम को भी उम्मीदवारों के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं फेक न्यूज और हेट स्पीच पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी। इससे जुड़ी शिकायतों की सुनवाई के लिए एक अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा। चुनाव आयोग ने आम जनता और राजनीतिक दलों के लिए कुछ ऐप्स और डिजिटल पोर्टल्स तैयार करवाए हैं। इसके साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। चुनाव प्रचार के लिए ईको-फ्रेंडली सामग्री के इस्तेमाल की भी सलाह दी गई है। कोई भी उम्मीदवार अखबार में 3 बार ही विज्ञापन दे सकेगा। यदि कोई उम्मीदवार अपने PAN कार्ड की जानकारी नहीं देता है तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी।