गडकरी के सामने होंगे कांग्रेस से पटोले

 14 Mar 2019  975
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

विदर्भ की राजनीति में इस बार के चुनाव में बहुत कुछ दिलचस्प होनेवाला है. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद नाना पटोले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गृह क्षेत्र नागपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. नागपुर से उनका मुकाबला नितिन गडकरी से होगा. पटोले ने 2017 में सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी. महाराष्ट्र के पांच उम्मीदवारों की सूची में पटोल सबसे ऊपर है. यह सूची कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार शाम जारी की. अपने नामांकन के बाद पटोले ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने मुझसे पूछा क्या मैं नागपुर से गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हूं ? और मैं सहमत हो गया.पटोले ने कहा कि मैं लोगों संघर्ष में विश्वास करता हूं और जीत हासिल करने के लिए हमेशा उनके साथ लड़ने को तैयार हूं. मैं नागपुर के लोगों पर विश्वास करता हूं. लड़ाई जारी है.

प्रधानमंत्री की कार्यशैली की आलोचना करने के बाद पटोले दिसंबर 2017 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वह 2009 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल हुए थे. 2014 में उन्होंने भंडारा-गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी, जहां से उन्होंने एनसीपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को हराया था.