पर्रिकर की हालत नाज़ुक

 17 Mar 2019  845
संवाददाता/in24 न्यूज़. 
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत नाज़ुक हो गई है और इसे देखते हुए गोवा की सरकार मुश्किल में है. गौरतलब है कि गोवा के मंत्री विजय सरदेसाई ने शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से भेंट की और कहा कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ा है लेकिन स्थिर बना हुआ है। सरदेसाई गोवा के पांच विधायकों के साथ पर्रिकर के निजी आवास पर उससे मिलने पहुंचे। पर्रिकर से मिलने पहुंचे सभी विधायक राज्य की भाजपा नीत सरकार के सहयोगी हैं। इनमें गोवा फॉरवार्ड पार्टी के जयेश सलगांवकर और विनोद पाल्येकर और निर्दलीय रोहन खौंते, गोविंद गावडे और प्रसाद गावंकर शामिल थे। डोना पौला स्थित पर्रिकर के निजी आवास से निकलते हुए सरदेसाई ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य बिगड़ा है, लेकिन स्थिर है। उधर कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि पर्रिकर के पास अब बहुमत नही है।