मोदी जीते तो नहीं होगा अगला आम चुनाव : गहलोत

 19 Mar 2019  877

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में ‘लोकतंत्र एवं संविधान’ को खतरा होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अगर जनता ने मोदी को फिर से सत्ता सौंपी, तो हो सकता है कि हमारे यहां (भारत में) चुनाव न हों या फिर चीन और रूस जैसी स्थिति हो। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री किसी भी हद तक जा सकते हैं और वह विरोधियों को निशाना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए गहलोत ने दावा किया कि मोदी मार्केटिंग के मास्टर हैं और अगर वह बॉलीवुड में होते तो वह अपने लटके-झटकों एवं अदाओं से देश तथा दुनिया में अलग छाप छोड़ते। गहलोत ने कहा कि सच्चाई हमारे पक्ष में है और हमें विश्वास है कि सच्चाई की ही जीत होगी। यह पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस हार गई तो क्या सच्चाई की हार होगी,उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें जिता देती है..., अगर मोदी जी दोबारा जीत जाते हैं तो इस बात की गारंटी नहीं है कि देश में चुनाव होंगे या नहीं।