गोवा विधानसभा में प्रमोद सावंत ने साबित किया बहुमत

 20 Mar 2019  960

संवाददाता।in24 न्यूज़. 
गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधान सभा में बहुमत साबित करने में सफलता प्राप्त कर ली है. गौरतलब है कि गोवा में दो दिन पुरानी भाजपा नीत सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने अपराह्न साढे 11 बजे विशेष सत्र आहूत किया था। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पहले ही कह चुके थे कि वह सदन में बहुमत साबित करेंगे। विश्वास मत के पक्ष में 20 विधायकों का साथ मिला जबकि विपक्ष में 15 विधायकों ने वोट किया। सदन में शक्ति परीक्षण की कार्यवाही मनोहर पर्रिकर के लिए शोक प्रस्ताव पर चर्चा के साथ हुई। अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया था। इससे पहले इस तटवर्ती राज्य में भाजपा नीत सरकार ने 21 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है। इनमें भाजपा के 12 तथा सहयोगी दल गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) एवं महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के तीन -तीन तथा तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं।