भारतीय जनता पार्टी ने 182 उम्मीदवारों की सूची की जारी

 22 Mar 2019  910

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय जनता पार्टी ने 182 उम्मीदवारों की सूची की जारी क्र दी है. गौरतलब है कि लोकसभा 2019 चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 182 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 28 प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में वर्तमान के 6 सांसदों का टिकट काट दिया गया है. यहां नए उम्मीदवार उतारे गए हैं. बीजेपी ने होली के मौके पर अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें उत्तर प्रदेश के बाबू लाल चौधरी (फतेहपुर सीकरी), कृष्णा राज (शाहजहापुर), अंजू बाला (मिश्रिख सुरक्षित), राम शंकर कठेरिया (आगरा), अंशुल वर्मा (हरदोई, सुरक्षित), सत्यपाल सिंह (संभल) का टिकट काटा दिया गया. इन सासंदों के हाथों में होली के दिन निराशा आई. वहीं, इन सीटों पर जिन प्रत्याशियों को उतारे गए हैं, उनमें परमेश्वर लाल सैनी संभल, एसपी सिंह बघेल आगरा, राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी, अशोक रावत मिश्रिख, अरुण सागर शाहजहांपुर और जयप्रकाश रावत हरदोई के नाम शामिल हैं. इसके अलावा वीवीआईपी सीटों पर स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा की सीट से चुनाव लड़ेंगी. इन्हें अमेठी में राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए इस सीट पर उतारा गया है. वहीं, गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, नागपुर से नितिन गडकरी चुनाव लड़ेंगे. मालूम हो कि इस बार बीजेपी से वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का पत्ता कट चुका है और उनकी जगह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की कई बैठकों के बाद होली के दिन केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आधिकारिक घोषणा कर दी है. इन सभी बैठकों में पीएम मोदी भी शामिल हुए.