बीजेपी ने आडवाणी को किया साइड,अमित शाह को मिला टिकट

 22 Mar 2019  946

संवाददाता/in 24 न्यूज़ 

 

गुजरात के गांधीनगर से छह बार सांसद रहे लालकृष्ण आडवाणी 91 साल के हो चुके हैं. हालांकि इस बार बीजेपी की तरफ से संकेत मिलने लगे थे कि 75 की उम्र के पार नेताओं को टिकट न देने का पार्टी ने पक्का मन बना रखा है. बीजेपी ने गांधीनगर सीट से आडवाणी की जगह अपने अध्यक्ष अमित शाह को उतारा हैं  भारतीय जनता पार्टी ने 184 उम्मीदवारों  के नामों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं  इस सूची के साथ सबसे हैरत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नाम को लेकर हुई जो गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. अब तक यह सीट पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणी के पास थी. तो क्या इसका सीधा मतलब यह हुआ कि आडवाणी चुनावी सीन से बाहर हो चुके हैं. आडवाणी का नाम लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं होने से उनकी चुनावी राजनीति समाप्त होने के कयास लगाए जा रहे हैं.   वहीं बीजेपी की प्रदेश इकाई ने मांग की थी कि या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को या शाह को इस बार गुजरात से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. प्रदेश बीजेपी नेताओं ने यह भी मांग की थी कि शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ें. पार्टी पर्यवेक्षक निमाबेन आचार्य ने बताया था कि बीजेपी ने 16 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय जानने के लिए गांधीनगर में पर्यवेक्षकों को भेजा था और इनमें से अधिकतर ने शाह का पक्ष लिया....  बहरहाल, बीजेपी की गुरुवार को जारी लिस्ट में जो सबसे बड़ा सवाल सामने आया वो यही है कि क्या लालकृष्ण आडवाणी के राजनीतिक करियर का अंत आखिरकार हो चुका है. कम से कम पहली लिस्ट के बाद तो यही कयास लगाए जा रहे हैं. आगे की सूची में क्या होगा कुछ बता नहीं सकते हैं, लेकिन संकेत साफ है कि अब उनकी विदाई तय है. 91 साल के आडवाणी को अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बीजेपी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने वाला नेता माना जाता है.