पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पर करोड़ों के घोटाले का आरोप

 25 Mar 2019  942

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

चुनाव के ऐन पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पर शिकंजा कसता जा रहा है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के एक तीन-सदस्यीय जांच पैनल ने रायपुर के दाऊ कल्याण सिंह सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं को देखते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है. रिपोर्ट में बिना आधिकारिक अनुमोदन, ओवरस्पीडिंग और झूठे ऑडिट का आरोप लगाया गया है. यह 18 पन्नों की इस रिपोर्ट पर आधारित है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले हफ्ते भाजपा नेता और तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. गुप्ता ने जनवरी 2016 से जनवरी 2019 तक डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक के रूप में कार्य किया, बाद में उन्हें कांग्रेस सरकार ने बाहर कर दिया. पुलिस ने 16 मार्च को गुप्ता पर ' 50 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया और उन्हें आपराधिक साजिश, जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया.