एक रुपया में पांच किलो चावल, दाल और नमक साथ में

 14 Apr 2019  940

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारिख करीब आती जा रही है, उसी गति से राजनीतिक दलों द्वारा आश्वासन की बारिश होती जा रही है. अब इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक ऐसा बयां दिया जिससे हैट कोई भौंचक है. गौरतलब है कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को 91 सीटों पर संपन्न हुआ. लेकिन दिन व दिन देश में सियासी सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है. सभी पार्टियां जनता एक से बढ़कर एक लोकलुभावन वादे कर रही है ताकि अधिक से अधिक वोटरों को अपने पाले में किया जा सके. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के कटक में घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लोगों को 1  रुपये में 5 किलो चावल, 500 ग्राम दाल और नमक दिया जाएगा. यह लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा स्कीम के अंतर्गत दी जाएगी.  इससे पहले भी मोदी सरकार द्वारा अपने अंतरिम बजट में किसानों को सलाना 6000 रूपये देने की घोषणा की गई और मजदूरों को पेंशन देने का भी प्रावधान लाया गया था.