बेगूसराय में कन्हैया के सपोर्ट के लिए स्वरा भास्कर

 15 Apr 2019  899

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में दते हुए हैं. उनका मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह से है. गौरतलब है कि कन्हैया को चुनाव में विजयी बनाने में जहाँ उनके दोस्त और सहपाठी तक उनके लिए प्रचार कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड से भी कन्हैया को समर्थन मिला है. बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी बेगूसराय में हैं. वह जेएनयू की पूर्व छात्रा हैं और 2016 में कुमार और खालिद का समर्थन करने के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया था. भास्कर ने कहा, ''कन्हैया कुमार दोस्त हैं और मेरे ख्याल से वह हमारी तरफ से एक अहम लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर वह जीतते हैं, तो यह भारतीय लोकतंत्र की जीत होगी. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष की देशद्रोह मामले में 2016 में तिहाड़ से रिहाई के लिए आंदोलन चलानेवाले कॉमरेड उन्हें बिहार से लोकसभा भेजने के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं. कन्हैया को बिहार की बेगूसराय सीट से भाकपा ने टिकट दिया है. वह भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन को चुनौती दे रहे हैं. इस सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. कुछ कॉमरेड बेगूसराय में ही डेरा डालकर कन्हैया के लिए वोट मांग रहे हैं. जेएनयूएसयू के पूर्व सदस्य और कन्हैया के साथ देशद्रोह के आरोप का सामना करनेवाले रामा नागा दो हफ्तों से बेगूसराय में हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें झुकाने की भरपूर कोशिश की. हमारा नाम दुनिया के इतिहास में उन कुछ लोगों के साथ दर्ज किया जायेगा, जिन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया था. उन्होंने कहा कि वे इसे नकारात्मक टैग बनाना चाहते थे, लेकिन कन्हैया ने इसमें से सकारात्मक शुरुआत की और बेगूसराय में अपनी जड़ों से जुड़े रहे, जो वाकई तारीफ के काबिल है.