भारत का बंटवारा नहीं करने देंगे : मोदी

 15 Apr 2019  949

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर अपनी बात जनता के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस एवं पीडीपी सहित क्षेत्रीय दलों पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने की उनकी मांग का उसी तरह से पर्दाफाश हो गया है जैसे पाकिस्तान की परमाणु धमकी की हवा निकल गई है। मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह के पक्ष में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।  मोदी ने कहा कि भाजपा पार्टी विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति कर्तव्यबाध्य है जिन्होंने यहां तिरंगा लहराया था और यह कहते हुए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में आपने देखा होगा कि कांग्रेस, नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी की महामिलावट बेनकाब हुई। जो दशकों से उनके दिल में था और जिसके लिए वे गुप्त रूप से काम कर रहे थे वह सामने आ गया। पीएम ने कहा कि वे प्रतिदिन जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने की धमकी दे रहे हैं, रक्तपात और अलग प्रधानमंत्री की बात कर रहे हैं। पहले पाकिस्तान भी हमें अपने परमाणु हथियारों की धमकी देता था लेकिन उसकी हवा निकल गई।