ममता दीदी को दस सीटें भी नहीं मिलेंगी : मोदी

 06 May 2019  997

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

आज जहां देश में लोकसभा चुनाव के तहत पांचवें चरण का मतदान संपन्न हुआ, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि सीट तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में दस सीटें भी नहीं मिलेंगी. ममता दीदी का दिल्ली जाने का सपना टूटता दिख रहा है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी ने संतुलन खो दिया है. दीदी को लोकतंत्र का डर सता रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी को लोकतंत्र का डर सताये और कानून का डर सताये, तो यह डर अच्छा है. दीदी को जनता का डर सताये, यह अच्छा है. उन्होंने कहा कि यह पूरा क्षेत्र क्रांति के वीरों की धरती है. यहां की जनजातियों के साथियों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. यदि हमारे पूर्वज अंग्रेजों से लड़ सकते हैं, तो टीएमसी के जगाई और मधाई क्या हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने आदिवासी परिवारों के अधिकारों की हितों की रक्षा के लिए अटलजी की सरकार ने एक अलग मंत्रालय बनाया था. केंद्र सरकार ने इस बार 30 फीसदी से अधिक राशि का प्रावधान किया है. हमारा संकल्प है कि गरीब, आदिवासी को 2022 तक अपना पक्का घर होगा तथा गैस चूल्हे में गैस का कनेक्शन होगा.