आधुनिक युग के औरंगज़ेब हैं मोदी : निरुपम

 08 May 2019  861

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

लोकसभा चुनाव में बयानबाजी में भी हर नेता एक दूसरे को टक्कर देता नज़र आ रहा है. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पश्चिम मुंबई से कांग्रेस संजय निरुपम ने कहा कि वाराणसी में आने के बाद मैंने देखा कि शहर में सैकड़ों मंदिर नष्ट हो गए हैं जबकि भगवान विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रुपये का नया शुल्क भी लगाया गया है. निरुपम ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी एक आधुनिक औरंगजेब हैं. उन्होंने उन मंदिरों को नष्ट करने में कामयाबी हासिल की है, जो बनारस के लोगों ने औरंगजेब के क्रूर शासन के चरम के दौरान बचाये थे. निरुपम ने कहा कि मैं उस आधुनिक औरंगजेब की निंदा करता हूं जिसने अपने स्वामी के लिए भक्तों पर जज़िया (टैक्स) लगाया है. विडंबना यह है कि नरेंद्र मोदी हिंदू मान्यताओं और अधिकारों की रक्षा करने की बात करते हैं और मंदिरों को तोड़ते हैं. मैं उनके कृत्यों की निंदा करता हूं. गौरतलब है कि मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी संजय निरुपम ने भी यूपीए शासन के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी पार्टी के दावों का बचाव किया था.