मोदी के ख़िलाफ़ अब नहीं लड़ पाएंगे तेज बहादुर

 09 May 2019  858

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

उत्तर प्रदेश की राजनीति में तेज बहादुर यादव के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद कई दिलचस्प घटनाएं हुईं. मगर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी से नामांकन भरने वाले तेज बहादुर यादव अब चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है जिसमें तेज बहादुर यादव के नामांकन को जरूरी दस्तावेज जमा नहीं करने के कारण उनके नामांकन को निरस्त कर दिया था. दरअसल, चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ तेज बहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. तेज बहादुर यादव के वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जो दिख रहा है, मामला उससे कहीं ज्यादा है. तेज बहादुर को खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाने पर प्रताड़ित किया जा रहा है. जिससे वे लोग नाराज हैं.