कांग्रेस को 1984 के सिख दंगों का कोई पछतावा नहीं : जेटली

 10 May 2019  797

संवाददाता/in24 न्यूज़.      

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस को 1984 के सिख दंगों का कोई पछतावा नहीं है. गौरतलब है कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने गुरुवार सन् 1984 में हुए सिख दंगों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्‍होंने कहा था कि 1984 का सिख विरोधी दंगा हुआ तो हुआ. हम क्‍या करें. उसी बयान पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस  पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी अपने 'गुरु' को बाहर करेंगे, जो 1984 में हुए भारत के सबसे बड़े देशभक्त समुदाय के साथ हुए नरसंहार के बारें में ऐसी बात करते हैं. जेटली ने ये भी कहा कि सैम पित्रोदा का 'हुआ तो हुआ' वाली प्रतिक्रिया 1984 में हुए सिखों के नरसंहार के प्रति कांग्रेस पार्टी की ओर से पछतावे की कमी को दर्शाती है. यह शर्म की बात है कि कांग्रेस पार्टी को 1984 के दंगे और सिखों की हत्या पर कोई पछतावा नहीं है.

दूसरी तरफ पित्रोदा के बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का यही चरित्र है.