नीतीश कुमार को पीएम बनाने की बात पर भड़की बीजेपी

 10 May 2019  835

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेडीयू नेता द्वारा पीएम बनने की बात पर खलबली मच गई है. गौरतलब है कि जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने अपने बयान में कहा है कि इस बार चुनाव में नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं मिलेगा, इसलिए नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। इस बयान के बाद एनडीए में सहयोगी पार्टी जदयू के नेता ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे बीजेपी भड़क उठी है. जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बात करते हुए ये कह दिया कि इस बार चुनाव में नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं मिलेगा, इसलिए नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए. जेडीयू नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी के इस बयान के बाद बीजेपी भड़क उठी है. बलियावी के बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका यह राग अलापना कई तरह के इशारे कर रहा है. भाजपा विधायक नितिन नवीन ने भड़कते हुए कहा कि नीतीश कुमार सहित सभी नेता नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की बात कर रहे हैं, ऐसे में बलियावी का अलग राग अलापना कई तरह के इशारे करता है. बलियावी को अगर कहीं और जाने की इच्छा है तो उन्हें स्पष्ट कहना चाहिए. यह बलियावी के अपने दिमाग की उपज है.