मिथ्या प्रचार और नकारात्मकता को आदत ना बनाएं : प्रियंका

 10 May 2019  1188

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

आज की राजनीतिक व्यवस्था लगातार बदलती जा रही है. ख़ासकर चुनावों के दौरान जिस तरह की बातें होती है और जो बयानबाजी होती उसका मकसद हर नेता का यही होता है कि लोकतांत्रिक आज़ादी के तहत अपनी भड़ास भी निकाल ली जाए और अपने प्रतिद्वंद्वी पर जमकर निशाना भी साधा जाये. ऐसे माहौल में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बेहद दिलचस्प बात कही है. 

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को लोगों का आह्वान किया कि वे राजनीति में मिथ्या प्रचार और नकारात्मकता को अपनी आदत ना बनाएं और बदलाव करने की अपनी ताकत को पहचानें. प्रियंका ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'राजनीति में झूठा प्रचार और नकारात्मक बातें आ गयी हैं.हम अगर यहां हैं तो आप जनता की वजह से हैं. आप सबको अपनी ताकत को नहीं भूलना चाहिए. राजनीति में गंदगी और नकारात्मक बातों को अपनी आदत ना बनाएं. आप बदलाव करें. लोकतंत्र ने आपको यह ताकत दे रखी है.' कांग्रेस महासचिव ने केंद्र की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए उसे क्रोध, नफरत और नकारात्मकता फैलाने वाली करार दिया और कहा कि जब प्रधानमंत्री आपके सामने आते हैं तो कभी आपकी समस्या के बारे में कुछ नहीं कहते.