साधु यादव ने बढ़ाई जीजा लालू यादव की मुश्किलें

 11 May 2019  990

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को बिहार में 127 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। इस चरण में आठ सीटों वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण,  पश्चिम चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान एवं महाराजगंज में चुनाव होगा। महाराजगंज सीट पर लालू प्रसाद यादव के बागी साले साधु यादव बसपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट ने एक बार फिर लालू की टेंशन बढ़ा दी है। राजपूत और यादव बहुल महाराजगंज सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच इस बार कड़ा मुकाबला है तो वहीं साधु यादव ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद यह सीट भाजपा के खाते में आई और पार्टी ने यहां से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर फिर भरोसा जताया है।तो वहीं, महागठबंधन ने कद्दावर नेता प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को मैदान में उतारा है। 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा का खाता खुला और मोदी लहर में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल इस सीट से जीतकर पहली बार संसद पहुंचे।सोलह साल बाद लालू यादव के साले साधु यादव फिर से राजद के खिलाफ महाराजगंज के चुनाव मैदान में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। वे इस लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं और राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह को चुनौती दे रहे हैं और बीजेपी के मौजूदा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के खिलाफ भी ताल ठोक रहे हैं।एक दशक से अधिक समय तक लालू यादव और अपनी बड़ी बहन राबड़ी देवी द्वारा दरकिनार किए जाने के बाद साधु यादव हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में रहे जब वह ऐश्वर्या राय के साथ तलाक के मुद्दे पर वह तेजप्रताप यादव के साथ नजर आए थे। साधु यादव कई बार तेजप्रताप यादव के साथ दिखे और उनका साथ भी दिया,जिससे लालू परिवार में विवाद भी बढ़ा।