... तो क्या मोदी दिल्ली के विजय चौक में फांसी लगा लेंगे! : खड़गे

 13 May 2019  998

संवाददाता/in24 न्यूज़.   
लोकसभा चुनाव में इस बार तो हद ही हो गई कि बयानबाजी के चक्कर में वरिष्ठ नेता भी सारी सीमाएं तोड़कर बयान दिए जा रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री की गरिमा को भी लगातार तार-तार किया जा रहा है और इसमें कांग्रेस के नेता सबसे आगे हैं.  नेता विपक्ष रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम पर आरोप लगाया है कि वे कांग्रेस को 40 से कम सीटें मिलने की बात करते हैं, अगर उनका अंदाजा ग़लत निकला तो क्या वे दिल्ली के विजय चौक में फांसी लगा लेंगे!       
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया जिसको लेकर अब हंगामा मचा हुआ है. खड़गे ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 से कम सीटें मिलने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आकलन गलत साबित हुआ तो क्या वह दिल्ली के विजय चौक में फांसी लगा लेंगे! कर्नाटक में चिंचोली विधानसभा में उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष राठौड़ के चुनाव प्रचार में गए खड़गे ने कहा कि यहां बैठे लोग इस देश का भविष्य लिखने जा रहे हैं. सुभाष और हमारा भविष्य आपके हाथों में है, नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के हाथ में नहीं है.वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जहां भी पीएम मोदी जाते हैं, कहते हैं कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी. क्या आपमें से कोई भी इसे मानता है? अगर हमें 40 सीटें मिल गईं तो क्या मोदी दिल्ली के विजय चौक में फांसी लगा लेंगे?' आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव साल 2014 में कांग्रेस को 44 सीटें ही मिली थीं. वहीं खड़गे के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और सांसद शोभा करंदलाजे ने मांग की है कि मल्लिकार्जुन खड़गे इस बयान पर तुरंत माफी मांगें.