कसाइयों के दोस्तों को ढूंढ रहे हैं सांड : योगी

 13 May 2019  990
संवाददाता/in24 न्यूज़.    

लोकसभा चुनाव के तहत यूपी की चुनावी रैलियों में बयानों और दावों-वादों के बीच सांड को लेकर भी सियासत जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक फिर सांड को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नंदी बाबा समाजवादी पार्टियों की रैलियों में जा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि कसाइयों के दोस्त कहां हैं? कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नंदी (बैल) सपा की रैलियों में जा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि कसाइयों के दोस्त कहां हैं ? यह कहना कि वे उन्हें एक सबक देंगे. मैंने नंदी बाबा से कहा कि चुनाव चल रहे हैं, आचार संहिता लागू है, कृपया इस समय उन्हें छोड़ दें, आप चुनाव के बाद अपना काम जारी रख सकते हैं. योगी आदित्यनाथ ने बुआ-बबुआ को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बुआ की सरकार थी तो गरीबों का मकान बनाने के बदले अपना बंगला सबसे बड़ा बना लिया, लेकिन बबुआ तो उससे भी बड़ा निकला, पहले सरकारी पैसे से बंगला बनाया और फिर कोर्ट ने आदेश दिया तो टोंटी चुरा ले गया. योगी ने आगे कहा कि अब तक मैंने सुना था कि हाथी बच्चा देता है, लेकिन आप लोगों की कृपा से यहां पर हाथी ने अंडा दिया. मायावती एक भी सीट यहां से जीत नहीं पाई थीं.