खून की दलाली वाले बयान पर राहुल को क्लीन चिट

 15 May 2019  976

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है कि खून की दलाली वाले बयान पर उन्हें क्लीन चिट मिल गई है. गौरतलब है कि 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए खून की दलाली वाले बयान पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को क्लीन चिट दे दी है. दिल्ली की अदालत में पुलिस की ओर से दाखिल की गई रिपोर्ट में कहा गया कि यह कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता है. ऐसे में राहुल पर सेडिशन चार्ज नहीं लगाया गया है. पीएम मोदी अलग से मानहानि का मुकदमा दायर कर सकते हैं. राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक पब्लिक मीटिंग में बयान दिया था -'जो हमारे जवान है, जिन्होंने अपना खून दिया, जम्मू कश्मीर में, जिन्होंने हिदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उनके खून के नीचे आप छुपे हो, उनकी आप दलाली कर रहे हो, ये बिल्कुल ग़लत है.