वाराणसी में सुषमा ने मोदी को जिताने की अपील की

 16 May 2019  913

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
सातवें और अंतिम चरण के लिए कल शाम पांच बजे चुनाव प्रचार रुक जाएगा. अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी वोट डाले जाने हैं. ऐसे में पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी बुधवार को पीएम मोदी के लिए चुनाव प्रचार करने वाराणसी पहुंची. इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने छठे चरण में ही बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने वाराणसी से वोटर्स से पीएम मोदी को बड़े अंतर से जिताने की भी अपील की. वाराणसी में महिलाओं की बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाते हुए सुषमा स्वराज ने लोगों से कहा कि बीते पांच साल में आपके और मोदी के बीच संबंध बहुत मजबूत हुए हैं. इस दौरान उन्होंने का कि मैं मोदी सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए काम का ब्यौरा देने यहां आई हूं.