ईवीएम को लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने व्यक्त की चिंता

 21 May 2019  854

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

ईवीएम में कथित छेड़छाड़ को लेकर देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी चिंता जाहिर की है. इस विवाद को लेकर मंगलवार को मतदाताओं के फैसले से कथित छेड़छाड़ पर प्रणब मुखर्जी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थागत सत्यनिष्ठा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर है, जिसे सभी अटकलों पर विराम लगाना चाहिए। मुखर्जी ने यह भी कहा कि भारतीय लोकतंत्र के मूल आधार को चुनौती देने वाली किसी भी अटकल के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर हैंडल पर जारी एक बयान में कहा कि मैं मतदाताओं के फैसले में कथित छेड़छाड़ की खबरों पर चिंतित हूं। उन ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी आयोग की है जो कि आयोग की देखरेख में हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनादेश अत्यंत पवित्र होता है और इसमें लेशमात्र भी संशय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में संस्थागत सत्यनिष्ठा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भारतीय चुनाव आयोग पर है। उन्हें उसे पूरा करते हुए सभी अटकलों पर विराम लगाना चाहिए। गौरतलब है कि लगातार विपक्ष की तरफ से ईवीएम में धांधली को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत का सिलसिला जारी है.