राहुल गांधी पर देशद्रोह का मामला चलेगा या नहीं जल्द होगा फैसला

 22 May 2019  842

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा था कि शहीदों के खून की दलाली करनेवाले इंसान हैं तव जबरदस्त विवाद पैदा हो गया था, मगर उस मामले में अदालत का जो भी फैसला  फ़िलहाल सुरक्षित रखा गया है.  गौरतलब है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिये गए राहुल गांधी के शहीदों के खून की दलाली वाले बयान के चलते उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर दिल्ली की राॅउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट को ये तय करना है कि इस बयान के लिए शिकायतकर्ता की मांग के मुताबिक, राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है या नहीं.