कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पद त्यागेंगे?

 25 May 2019  934

संवादददाता/in24 न्यूज़।   
कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की है, मगर कांग्रेस प्रवक्ता रंजीत सुरजेवाला ने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 में हार की जिम्मेदारी लेते हुए ने अपनी मां सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि इस्तीफे की पेशकश के साथ ही राहुल की मान-मुनव्वल भी शुरू हो गई है. सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को इस फैसले को लेकर समझाया है. केके वेणुगोपाल और मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी से अपना इस्तीफ़ा वापस लेने को कहा है. राहुल गांधी ने जब इस्तीफा पेश किया तो कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने पूछा कि क्या वह अध्यक्ष पद के लिए कोई और नाम प्रतावित करना चाहेंगे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट 23 मई को आया जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 303 सीटें मिलीं वहीं कांग्रेस पार्टी सिर्फ 52 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. सबसे बड़ी बात यह रही कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी को भी नहीं बचा पाए. वहां से बीजेपी की स्मृति ईरानी को जीत हासिल हुई है. हालांकि कांग्रेस पांच साल में अपनी 8 सीटें बढ़ाने में कामयाब रही. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए. मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज कांग्रेस अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं हो पाए. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई राहुल पद छोड़ना चाहते है या यह मात्र दिखावा ही साबित होता है!