सिद्धू के कारण पंजाब कांग्रेस की हार : अमरिंदर

 25 May 2019  857

संवादददाता/in24 न्यूज़।  

कांग्रेस की गुटबाजी पर जिस तरह लगातार सवाल उठाते रहे उनके सवाल में डैम है और यही कारन है कि अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है. लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को पूरे देश में करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं पंजाब कांग्रेस में उठापटक जारी है. गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी नेतृत्व को दो टूक में कह दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू के कारण पंजाब में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. अब पार्टी को उनमें या सिद्धू में से किसी एक को चुनना पड़ेगा. हाल यह रहा कि कांग्रेसअध्यक्ष राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से भी जीत नहीं पाए. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और मल्लिकार्जुन खड़गे भी अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं रहे. लेकिन पूरे देश में एक ऐसी जगह थी जहां कांग्रेस को सफलता मिली. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृ्त्व में कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत हासिल की. पंजाब में कांग्रेस की सफलता के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी नेतृत्व को दो टूक में कह दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू के कारण पंजाब में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. अब पार्टी को उनमें या सिद्धू में से किसी एक को चुनना पड़ेगा. कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुताबिक स्थानीय निकाय मंत्री होने के नाते नवजोत सिंह सिद्धू अपने विभाग को सही से संभाल नहीं पाए. जिसके कारण कांग्रेस शहरी इलाकों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. जबकि ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ से यारी और झप्पी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सिद्धू पर हमलावर हुए अमरिंदर को नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में कांग्रेस सभी 13 सीटें नहीं जीती है तो इसके लिए अमरिंदर को इस्तीफा दे देना चाहिए. बठिंडा के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सिद्धू साहब वहां नहीं जाते तो पार्टी 1 लाख से ज्यादा वोटों से हार जाती.