ममता बनर्जी ने कहा मुझे मार दो

 11 Jun 2019  998

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
पश्चिम  बंगाल की  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार विवादों में हैं.  इसी कड़ी में उनका ताज़ा बयां आया है कि अगर जरूरत पड़े तो मुझे मार दीजिए, मुझे कुछ नहीं चाहिए. मैं लोगों के लिए काम करती हूं. गौरतलब है कि कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट में स्थित एक स्कूल ग्राउंड में ममता बनर्जी ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा का अनावरण किया. अनावरण के बाद प्रतिमा को कार में विद्यासागर कॉलेज ले जाया जाएगा और पुरानी मुर्ति की जगह ये नई प्रतिमा रखी जाएगी. दरअसल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में जमकर हिंसा हुई थी जिसमें विद्यासागर की प्रतिमा भी तोड़ दी गई थी. प्रतिमा को तोड़े जाने के बाद बीजेपी और टीएमसी ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए थे. ऐसे में अब ममता बनर्जी ने विद्यासागर की नई प्रतिमा का अनावरण किया है जिसे बाद में पुरानी प्रतिमा से बदला जाएगा. प्रतिमा का अनावरण करने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि विद्यासागर को जिस तरह असम्मानित किया गया उससे हम लज्जित हैं. एक राजनीतिक पार्टी को पहले सभ्य बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में 10 लोग मारे गए जिसमें से 8 हमारे थे. अगर जरूरत पड़े तो मुझे मार दीजिए, मुझे कुछ नहीं चाहिए. मैं लोगों के लिए काम करती हूं. ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई लोग मारे गए और बच्चों की भी मौत हुई, लेकिन ये खबर मीडिया में कहीं सामने नहीं आई क्योंकि इसे कंट्रोल कर लिया जाता है.  इसी के साथ ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की तरफ से विद्यासागर स्कूल को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान भी किया.