बंगाल में हो तो बांग्ला भाषा बोलनी ही पड़ेगी : ममता

 14 Jun 2019  865

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

विविध धर्म और भाषाओँ वाले देश में लोग अपनी सुविधा से बातचीत करते हैं. मगर कई बार देखा गया है कि भाषा पर भी इस देश में  होती रही है. इसी कड़ी में अब ममता बनर्जी ने फ़रमान सुनाया है कि बंगाल में हो तो बांग्ला भाषा बोलनी होगी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक नया तुगलकी फरमान जारी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस नए फरमान में उन्होंने बंगाल से बाहर के लोगों से कहा है कि अगर उन्हें बंगाल में रहना है, तो बांग्ला भाषा बोलनी ही पड़ेगी. यही नहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे ऐसे आपराधिक तत्वों को अब और सहन नहीं करेंगी, जो बाइक पर घूम-घूम कर राज्य को बदनाम कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि अब हम बंगाली अस्मिता को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि मैं जब बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब जाती हूं तो वहीं की भाषा में लोगों से बात करती हूं. ऐसे में यदि आप बंगाल में हैं तो आपको बांग्ला भाषा ही बोलनी पड़ेगी. मैं अब उन आपराधिक तत्वों को और बर्दाश्त नहीं करूंगी जो बंगाल में रहते हैं और बाइक पर घूम-घूम कर राज्य को बदनाम कर रहे हैं.