ओम बिड़ला बने नए लोकसभा स्पीकर

 18 Jun 2019  872

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

नए लोकसभा स्पीकर के रूप में अब संसद में कोटा के सांसद ओम बिड़ला अध्यक्षता करते नज़र आयेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा से सांसद और बीजेपी नेता ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर बनाये गए हैं.  सूत्रों के अनुसार वो आज लोकसभा स्पीकर के लिए औपचारिकताएं पूरी करेंगे और बुधवार को अध्यक्ष पद संभालेंगे. सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा के उनके घर बधाई देने पहुंचे हुए है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन है ओम बिड़ला जो बनेंगे लोकसभा स्पीकर. 4 दिसंबर 1962 को जन्में ओम कृष्ण बिड़ला कोटा से बीजेपी सासंद हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा को करीब पौने तीन लाख वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 2014 में भी बिड़ला को कोटा सीट से बड़ी सफलता हाथ लगी थी. उस समय उन्होंने कांग्रेस के इज्यराज सिंह को हराया था. वे तीन बार राजस्थान विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.