मुज़फ्फरपुर में सीएम नीतीश कुमार का जमकर विरोध

 18 Jun 2019  875

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
बिहार में चमकी बीमारी से मरनेवाले बच्चों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर दौरे का जमकर विरोध हुआ है. अस्पतालों में 130 बच्चों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. इस दौरान लोगों ने नीतीश मुर्दाबाद और नीतीश वापस जाओ' के नारे भी लगाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 400 से ज्यादा बच्चे अभी भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंगलवार को मुज़फ़्फ़रपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की यात्रा के दौरान कड़ा विरोध हुआ. इस अस्पताल में एईएस से कम से कम 89 बच्चों की मौत हो चुकी है.एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सा अधीक्षक एसके शाही ने घोषणा की कि स्थिति पर अपडेट के लिए एक बुलेटिन दैनिक आज दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान चिकित्सा उपचार प्रदान किए जाने से मुख्यमंत्री संतुष्ट हैं. सीएम ने मरीजों और उनके रिश्तेदारों से मुलाकात की.  मुख्यमंत्री ने पहले प्रकोप में दम तोड़ने वाले प्रत्येक बच्चे के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी.