पूरे यूपी की प्रभारी महासचिव बनीं प्रियंका गांधी वाड्रा

 15 Jul 2019  866

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
कांग्रेस जहां हर रोज़ पार्टी छोड़कर भागनेवालों से परेशां हैं वहीँ अब प्रियंका गांधी की ज़िम्मेदारी बढ़ा दी गई है.कांग्रेस में नेतृत्‍व के संकट के बावजूद राहुल गांधी की बहन और पार्टी की महासचिव का रुतबा बढ़ गया है. प्रियंका गांधी को अब आधे नहीं, पूरे उत्‍तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव बनाया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्‍तर और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव बनाया गया था, लेकिन चुनावों में हार के बाद हाल ही में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. अब प्रियंका गांधी पूरे उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव के रूप में काम करेंगी. अभी कांग्रेस में कोई अध्‍यक्ष नहीं है. राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ट्वीट करके कहा था कि वे अब पार्टी के अध्‍यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस कार्यसमिति की यह जिम्‍मेदारी बनती है कि जल्‍द से जल्‍द नए अध्‍यक्ष का चुनाव करे. अब सवाल यह उठ रहा है कि जब पार्टी में कोई अध्‍यक्ष है ही नहीं तो प्रियंका गांधी को पूरे उत्‍तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव बनाने का फैसला किसने लिया. राहुल गांधी ने या कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्‍मति से यह फैसला किया है. हालांकि दीगर बात यह भी है कि कार्यसमिति की हाल में कोई बैठक भी नहीं हुई है. तो क्‍या यह फैसला सोनिया गांधी ने लिया है? फैसला जिसका है, यह बात तो साफ है कि अब उत्‍तर प्रदेश में खेमों में बंटी कांग्रेस का कायाकल्‍प करना प्रियंका गांधी के लिए चुनौती से कम नहीं होगा.