नहीं रहीं शीला दीक्षित

 20 Jul 2019  850

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

कांग्रेस की दिग्गज नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. शीला दीक्षित दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष भी थीं और काफी लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं. तीन बार शीला दीक्षित की बाईपास सर्जरी हुईं थी और आज सुबह उल्टी की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के एस्कार्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शीला दीक्षित का निधन का अचानक निधन कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक लगातार 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस ने लगातार तीन बार दिल्ली में सरकार बनाई.  शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. शीला दीक्षित ने दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी. शीला दीक्षित साल 1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद रहीं. बतौर सांसद वह लोकसभा की एस्टिमेट्स कमिटी का हिस्सा भी रहीं. शीला दीक्षित के निधन के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की है, वहीं लगातार अलग-अलग राजनीतिक दल के नेताओं ने भी शोक व्यक्त की है. राहुल गांधी ने शीला दीक्षित को कांग्रेस की बेटी कहा तो प्रियंका गांधी ने भी शोक व्यक्त किया. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि देश ने एक भरोसेमंद नेता को खो दिया तो बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनके निधन की खबर से खुद को व्यथित बताया.