साध्वी प्रज्ञा को पार्टी के खिलाफ बयानबाजी से बचने की सलाह

 22 Jul 2019  938

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की बयानबाज़ी से बीजेपी नाराज़ है. यही कारण है कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की उनकी उस टिप्पणी के लिए खिंचाई की जिसमें उन्होंने कहा था कि वह शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं बनी हैं. इस बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के उपहास के तौर पर देखा गया. पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भाजपा मुख्यालय तलब किया गया था जहां नड्डा ने उन्हें बताया कि पार्टी नेतृत्व मध्य प्रदेश के सीहोर में रविवार को उनके द्वारा दिये गये बयान से खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि ठाकुर की खिंचाई करते हुए उनसे पार्टी के कार्यक्रमों और विचारों के खिलाफ बयान देने से बचने को कहा गया है. पार्टी कार्यालय से निकलते वक्त भाजपा सांसद ने वहां मौजूद पत्रकारों से बात नहीं की. मध्य प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए 2008 मालेगांव बम धमाका मामले की आरोपी ठाकुर ने कहा था कि एक सांसद का काम विधायकों, पार्षदों और जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करते हुए विकास सुनिश्चित करना होता है. ठाकुर बम धमाका मामले में फिलहाल जमानत पर हैं.