कांग्रेस-एनसीपी के 50 एमएलए बीजेपी के संपर्क में : महाजन

 29 Jul 2019  860

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

महाराष्ट्र की राजनीति में दल बदलने का कर्म जारी है. अब अगर गिरीश महाजन की मानें तो कांग्रेस और एनसीपी के अनेक विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया है कि कम से कम 50 कांग्रेस और एनसीपी के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. महाजन ने कहा “कांग्रेस और एनसीपी के कुछ 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. एनसीपी के वरिष्ठ नेता चित्रा वाघ ने एक महीने पहले ही बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई थी. उन्होंने दावा किया था कि उनका एनसीपी में कोई भविष्य नहीं बचा है. एकख़बर के मुताबिक महाजन ने कहा  कि विधायक अनुरोध कर रहे हैं कि वे विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होना चाहते थे. महाजन की यह टिप्पणी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एनसीपी नेताओं का एक समूह ने शरद पवार से नाराज है. एनसीपी की मुंबई इकाई के प्रमुख सचिन अहीर ने पार्टी छोड़ दी और पिछले सप्ताह शिवसेना में शामिल हो गए. पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने भी पार्टी छोड़ दी और एनसीपी विधायक वैभव पिचद ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई है.