गैरकानूनी गतिविधियां संशोधन विधेयक भी हुआ पारित

 02 Aug 2019  883
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

भारतीय जनता पार्टी ने एकबार फिर अपनी मजबूत इच्छाशक्ति से सदन में अपनी उपस्तिथि दर्ज करने में बड़ी सफलता पाई है. गौरतलब है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन विधेयक, 2019 राज्यसभा में भी पारित हो गया है. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूएपीए विधेयक आतंक से लड़ने के लिए है और इसका कोई अन्य उद्देश्य नहीं है. राज्यसभा में विघेयक के बिल के पक्ष में 147 और विपक्ष में 42 वोट पड़े। राज्यसभा में अमित शाह ने कह ''जब हम विपक्ष में थे, तो हमने पिछले यूएपीए संशोधनों का समर्थन किया था. हम मानते हैं कि सभी को आतंक के खिलाफ कड़े कदमों का समर्थन करना चाहिए''. शाह ने कहा हम यह भी मानते हैं कि आतंक का कोई धर्म नहीं है, यह मानवता के खिलाफ है, किसी विशेष सरकार या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है. शाह ने कहा कि एजेंसियों को और मजबूत बनाया जाना चाहिए.