बेटे की गिरफ़्तारी से भड़के आज़म खान

 02 Aug 2019  882

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
आज़म खान अपने विधायक बेटे की गिरफ़्तारी को लेकर खासे नाराज़ हैं. समाजवादी नेता और सांसद आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खान को हिरासत में लेने को लेकर पलटवार किया है. अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ फर्जी दस्तावेज मामले में उन्होंने कहा कि पासपोर्ट में एक गलती से यह मतलब नहीं है कि उनका संबंध ओसामा बिन लादेन से हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान आजम खान ने कहा कि अब्दुल्ला के पासपोर्ट में कोई जालसाजी या धोखाधड़ी नहीं है. पासपोर्ट में एक गलती से हम दाऊद या बिन लादेन नहीं बन जाते हैं. अब्दुल्लाने कोई गलती नहीं किया है. बरेली के पासपोर्ट अधिकारी ने बाद में गलती ठीक कर दी थी. हम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे. समाजवादी नेता आजम खान ने यह भी बताया कि जब अब्दुल्ला का लखनऊ स्थित केजीएमसी में जन्म हुआ तो उनकी पत्नी की हालत बहुत नाजुक थी. उसके बचने की संभावना भी कम थी. हम उसी भागम भाग में लगे हुए थे. हमें बाद में पता चला कि सिविक अथॉरिटी में नवजात शिशुओं की जन्म के बारे में जानकारी देने का काम केजीएमसी का था रामपुर सिविक अथॉरिटी में जो दिन रजिस्टर हुआ वह लखनऊ वाली तिथि से अलग था. केजीएमसी ने सभी जानकारियों को रजिस्टर कर लिया था. अब मामला हाई कोर्ट में है.