370 पर प्रियंका गांधी कांग्रेस से नाराज़

 06 Aug 2019  940

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

कांग्रेस की बदहाली आज देश के सामने है. धारा 370 के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भले ही मोदी सरकार का समर्थन नहीं किया है, मगर कांग्रेस ने जो इसपर रुख पेश किया है उससे वह नाराज़ हैं. गौरतलब है कि 370 में ऐतिहासिक फैसले के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सदन में कांग्रेस के रुख पर नाराजगी जताई है. भले ही कांग्रेस जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रही है, लेकिन पार्टी महासचिव और गांधी परिवार की सदस्‍य प्रियंका गांधी इसके पक्ष में खड़ी होती नजर आ रही हैं. प्रियंका गांधी से पहले जनार्दन द्विवेदी सहित कांग्रेस के कई और वरिष्ठ नेता भी कश्मीर में ऑर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के समर्थन में खड़े दिखाई दिए.आपको बता दें कि सोमवार को मोदी सरकार ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर की अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्मकर जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है. बीजेपी जहां इस फैसले को 'ऐतिहासिक निर्णय' मानकर जश्न मना रही है, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस  इस बात को लेकर कंफ्यूजन में है कि वह केंद्र सरकार के कदम का समर्थन करे या विरोध करे.