महबूबा को चाहिए अपने सांसदों का इस्तीफ़ा

 08 Aug 2019  814

संवाददाता/in24 न्यूज़.   
अपनी गिरफ़्तारी से बौखलाई महबूबा मुफ़्ती ने अपने सांसदों से इस्तीफ़ा देने को कहा है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हरि निवास गेस्टहाउस से चेशमा शाही गेस्टहाउस में ले जाया गया है. इस दौरान महबूबा ने अपने राज्यसभा से इस्तीफा देने के लिए कहा. पीडीपी के राज्यसभा में दो सांसद मीर फैयाज और नजीर अहमद लवे हैं. इससे पहले जब अमित शाह ने पिछले सोमवार को जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के लिए विधेयक पेश किया था, तब एमएम फैयाज ने अपना कुर्ता फाड़ दिया था और फिर नजीर अहमद लवे ने संविधान की प्रतियों फाड् दिया था. हिरासत में लिए जाने से पहले महबूबा मुफ़्ती और उम्र अब्दुल्ला दोनों ने सरकार के इस कदम की निंदा की थी और कहा था कि इस फैसले के दूरगामी और खतरनाक परिणाम होंगे. मुफ्ती ने इसे लोगों के विश्वास के साथ विश्वासघात कहा, जबकि अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार का निर्णय एकतरफा और चौंकाने वाला है.