अरुण जेटली का बिगड़ा स्वास्थ्य

 10 Aug 2019  852

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की हालत गंभीर बनी हुई है. गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की तबियत अभी स्थिर बनी हुई है. उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. शनिवार सुबह उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू जेटली का हालचाल लेने पहुंचे. एम्स के डॉक्टरों से जेटली की सेहत के बारे में उपराष्ट्रपति को जानकारी दी. पूर्व वित्तमंत्री जेटली गहन चिकित्सा केंद्र में रखा गया है. जहां डॉक्टर उन पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. एम्स की ओर से आज अरुण जेटली का हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा सका है. जेटली का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उपराष्ट्रपति नायडू को बताया कि जेटली की सेहत पर इलाज का असर हो रहा है उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उपराष्ट्रपति ने वहां मौजूद जेटली के परिजनों से भी मुलाकात की. बता दें कि शुक्रवार को पूर्व वित्त मंत्री जेटली को घबराहट और कमजोरी की शिकायत के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. जेटली के एम्स में भर्ती कराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और बीजेपी के कई बड़े नेता भी जेटली का हालचाल लेने एम्स पहुंचे.