कश्मीरी लड़कियों को बहू बनाने हरियाणा लाएंगे खट्टर

 10 Aug 2019  870

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 क्या हटा, बहुत से लोगों ने सोशल नेवर्क के माध्यम से अनाप-शनाप बातें करनी शुरू कर दी. अब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जिस तरह एक सभा में कश्मीर से लड़कियों को हरियाणा लाने की बात की है तब से उनकी आलोचना शुरू हो गई है. गौरतलब है कि हरियाणा के भाजपाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कश्मीरी लड़कियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. खट्टर ने कहा है कि अब वह भी कश्मीरी बहू ला सकते हैं. खट्टर ने अपनी टिप्पणी में कहा कि धारा 370 खत्म होने से अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे में कश्मीर से भी अब लड़कियों को शादी के लिए हरियाणा लाया जा सकता है. उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यह बात कही. खट्टर ने कहा कि मेरे मंत्री ओपी धनखड़ अक्सर कहते हैं कि वह बिहार से बहू लाएंगे. धारा 370 हटने के बाद लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब लोग कश्मीर से बहू लाएंगे. भले ही खट्टर ने इन बातों को मज़ाक में कही, मगर इसी मज़ाक ने उन्हें चर्चे में ला दिया है.